26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में वारदात, यात्री को चाकू अड़ाकर लूटा कैश

बगहा-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री से लूट हुई. बदमाशों ने चाकू अड़ा कर मुसाफिर के सात हजार रुपये लूट लिये.

बगहा-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन में सात हजार रुपये लूटे

शिकायत पर जवाब, अभियान चला करते हैं कार्रवाई

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बगहा-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री से लूट हुई. बदमाशों ने चाकू अड़ा कर मुसाफिर के सात हजार रुपये लूट लिये. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में इस तरह की लूटपाट करनेवाला एक गिरोह सक्रिय है. इससे लोगों में दहशत है. रविवार को राहुल कुमार के साथ वारदात हुई. उन्होंने रेल मंत्रालय व एप पर शिकायत दर्ज की. कहा कि मुजफ्फरपुर आते समय उनसे चाकू का डर दिखाकर 7 हजार कैश, पैन कार्ड व आधार कार्ड लूट लिया गया. मामले पर आरपीएफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने शिकायत दर्ज कर ली. सोनपुर व मुजफ्फरपुर आरपीएफ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

अभियान चला करते हैं कानूनी कार्रवाई

मामले में सोनपुर आरपीएफ ने मंगलवार को जवाब दिया है कि आरपीएफ नरकटियागंज व मोतिहारी पोस्ट द्वारा ऐसे गिरोहों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जाती है.यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह एक गंभीर मुद्दा है. रेलवे प्रशासन को इन गिरोहों पर नकेल कसने के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है, ताकि यात्री बिना किसी डर के अपनी यात्रा कर सकें.

::::::::::::::::

सप्तक्रांति के पेंट्रीकार को जांच, सब ठीक मिला

मुजफ्फरपुर.

यात्रियों की शिकायतों के बाद सप्तक्रांति एक्सप्रेस 12557 के पेंट्रीकार में कॉमर्शियल अधिकारियों की टीम ने गहन जांच की.टीम ने मोतीपुर तक ट्रेन के किचन व संबंधित क्षेत्रों की बारीकी से छानबीन की. मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीसीआइ) नीरज पांडे ने बताया कि सब कुछ सामान्य मिला.कहा कि किसी प्रकार की अनियमितता नहीं मिली.हाल के दिनों में सप्तक्रांति के यात्रियों ने कई शिकायतें की थीं. इनमें से एक जीआरपी मुजफ्फरपुर की टीम ने भी पकड़ी. इसमें पेंट्रीकार में कथित तौर पर 12 यात्रियों से पैसे लेकर यात्रा करायी जा रही थी. इस घटना के बाद से ही ट्रेन में जांच और निगरानी तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel