मुजफ्फरपुर.
रोटरी क्लब ऑफ ग्लैक्सी के द्वारा रविवार को हर्षित फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज के सभागार में महिला स्वावलंबन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सात महिलाओं को सिलाई मशीन दी गयी. इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमेयर डॉ मोनालिसा, सुधीर कुमार सिन्हा, सैयद अब्बास अली, डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ मुकुंद कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ विजयेश कुमार, डॉ संयोग कुमार, भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव केके चौधरी, अमरनाथ साह, सुधीर कुमार सिंह, डॉ नवनीत शांडिल्य, डॉ एनके मिश्र और ग्लैक्सी के अध्यक्ष डॉ सुरभि मुख्य रूप से मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन चार्टर प्रसिडेंट कौशलेंद्र कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है