2 करोड़ रुपये का टेंडर जारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर यात्रियों व रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पहल हुई है. पूर्व मध्य रेलवे ने चकिया में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्यालय व 10 बेड वाले बैरक के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है. इस परियोजना में कार्यालय व बैरक के लिए जरूरी बुनियादी फर्नीचर भी शामिल होगा. नया कार्यालय आरपीएफ को परिचालन में अधिक दक्षता लाने में मदद करेगा, जबकि बैरक से कर्मियों को उचित आवास मिल सकेगा. टेंडर संबंधी विस्तृत जानकारी पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट पर है. इस निर्माण कार्य से क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है