23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर नगर निगम की रिकॉर्ड तोड़ नीलामी: पार्किंग और ऑटो प्रवेश शुल्क से 1.06 करोड़ रुपये मिले

Rs 1.06 crore earned from parking and auto entry fees

::: मोतीझील पार्किंग स्थल के लिए न्यूनतम बोली 23.28 लाख और ऑटो पार्किंग शुल्क के लिए 14.87 लाख रुपये थी निर्धारित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक बड़ी सफलता हासिल की है. शहर के प्रमुख सब्जी बाजारों और पार्किंग स्थलों की ई-नीलामी में निगम ने रिकॉर्ड तोड़ 1.06 करोड़ रुपये की कमाई की है. तकनीकी कारणों से सब्जी मंडियों की नीलामी अभी पूरी नहीं हो पायी है, लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने कहा है कि इसे अगले सप्ताह तक अंतिम रूप दे दिया जायेगा. ऑटो प्रवेश शुल्क का 64.68 लाख और माेतीझील पार्किंग स्थल का 42.12 लाख रुपये में नीलामी हुआ है. इस बार की नीलामी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं, जिससे नगर निगम अधिकारी काफी उत्साहित हैं. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि जिस एजेंसी ने इतनी ऊंची बोली लगाई है, उसके लिए शहर में चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा से 64.68 लाख रुपये वसूलना एक बड़ी चुनौती होगी. बता दें कि मोतीझील पार्किंग स्थल के लिए न्यूनतम बोली 23.28 लाख रुपये और ऑटो पार्किंग शुल्क के लिए 14.87 लाख रुपये निर्धारित की गयी थी. सब्जी मंडियों की नीलामी अगले सप्ताह पूरी होने की उम्मीद है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि जल्द ही बाकी अन्य सब्जी मंडियों की नीलामी की प्रक्रिया अविलंब पूरी की जायेगी. जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती है. तब तक नगर निगम अपने स्तर से वसूली करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel