27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur: लिफ्ट के बहाने एक लाख की लूट, FIR दर्ज कराने में लगे चार थानों के चक्कर

Muzaffarpur: Rs 1 lakh robbed on pretext of lift,

Muzaffarpur दिल्ली से कमाकर लौट रहे एक व्यक्ति को मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहर लिफ्ट देने के बहाने ऑटो और कार सवार अपराधियों ने अगवा कर लिया और पिस्तौल के बल पर एक लाख रुपये नकदी और सामान लूट लिए. यह घटना पताही एयरपोर्ट के आगे फ्लाईओवर के समीप हुई, जहाँ अपराधी चलती कार से पीड़ित को धक्का देकर फरार हो गए. चार थानों के चक्कर के बाद दर्ज हुई FIR पीड़ित धर्मेंद्र कुमार, जो पारू थाना क्षेत्र के बहदिनपुर निवासी हैं, को इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए चार थानों – करजा, सदर, नगर और काजीमोहम्मदपुर – के चक्कर लगाने पड़े. अंत में उन्होंने नगर डीएसपी टू सीमा देवी से मुलाकात की, जिसके बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह गांव में घर बनाने के लिए एक लाख रुपये ले जा रहा था, जिसे बदमाशों ने लूट लिया. ऐसे दिया वारदात को अंजाम धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में चालक की नौकरी करता है. मंगलवार देर शाम वह ट्रेन से जंक्शन पर उतरा. बाहर ऑटो पकड़ने गया तो एक व्यक्ति ने उसका परिचित होने का दावा किया और पारू जाने की बात कहकर उसी ई-रिक्शा में बैठ गया. जैसे ही माड़ीपुर पावर हाउस चौक के समीप पहुँचे, एक कार अचानक ई-रिक्शा के आगे आकर रुकी. उसके साथ बैठा व्यक्ति बोला कि “चलिए, यह कार पारू जा रही है, इसी में बैठकर चलते हैं. ” वह कुछ समझ पाते कि साथ बैठे व्यक्ति ने उनका बैग व सामान कार की डिक्की में रख दिया. विश्वास करके वह कार में बैठ गए. जैसे ही पताही हवाई अड्डे से आगे फ्लाईओवर के पास पहुँचे, कार सवार युवक ने कहा कि “आगे चेकिंग है, उतर जाइए. ” जब उन्होंने इनकार किया, तो पिस्तौल दिखाकर डराया और चलती गाड़ी से नीचे उतार कर फरार हो गया. कार सफेद रंग की थी. नगर थानेदार शरद कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel