23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण इलाका अगलगी का बन रहा हॉट- स्पॉट, आग पर काबू पाने में हो रही परेशानी

ग्रामीण इलाका अगलगी का बन रहा हॉट- स्पॉट, आग पर काबू पाने में हो रही परेशानी

: बरियारपुर थाना क्षेत्र में हुई भीषण अगलगी की घटना से खुली पोल

: प्रखंड मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने में दमकल गाड़ी को हो रही देरी संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में अगलगी की घटनाएं हो रही है. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है तब तक सब कुछ जलकर खाक हो जा रहा है. सकरा प्रखंड के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव में हुई भीषण अगलगी की घटना में चार मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत के बाद ग्रामीण इलाकों में अग्नि सुरक्षा को लेकर फायर ब्रिगेड की तैयारी की पोल खुल गयी. अगर सही समय पर दमकल की गाड़ी पहुंच जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. जिला अग्निशमन विभाग के पास सीमित दमकल है. जिनको हर गांव या हर थाने में खड़ी करके नहीं रखी जा सकती है. ऐसे में जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि अग्नि सुरक्षा को लेकर ज्यादा से ज्यादा अलर्ट है. विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. ग्रामीण इलाकों में अगलगी की घटनाएं कम हो इसके लिए फायर ब्रिगेड की 18 अलग- अलग टीम गांव- गांव जाकर लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है. ग्रामीणों को बैनर- पोस्टर देकर आग से बचाव को क्या- क्या उपाय करें इसकी जानकारी दी जा रही है.

गांव में अग्नि सुरक्षा को लेकर यह उपाय करें

– रसोई घर को अग्निरोधक बनाने के लिए उसे चारों तरफ गली मिट्टी का लेप लगा दें, फूंस के घरों में भी मिट्टी का लेप लगाएं.

– देहाती क्षेत्रों में फूस व खपरैल मकानों के निवासी खाना सुबह आठ बजे से पहले और शाम से पांच से छह बजे के बीच बना ले

– दीप, लालटेन , ढ़िबरी के प्रयोग में सावधानी बरतें.

– रसाेई में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें, जैसे मिट्टी तेल सिंथेटिक कपड़े आदि.

– किसी भी जलते पदार्थ को बुझा कर ही सोये, आग लगने पर 101 पर कॉल करें.

– घर में हमेशा अग्निशामक पदार्थ जैसे पानी, बालू, सूखी मिट्टी, धूल इत्यादि जमा कर रखें.

– तेज हवा में खुली जगह पर खाना न पकाएं.

– हरे पेड़ केला में अग्नि ताप को कम करने की क्षमता होती है, इसलिए घर के चारों तरफ लगाएं.

:: यह भी सावधानी बरतें

– एक बड़े ड्रम में 200 लीटर पानी हमेशा भरकर रखें.

– कुछ छोटी बाल्टी में रेत या बालू भी रखें.

– एक दो जूट की पुरानी बोरी को पानी में भींगा कर रखें.

– रौशनी के लिए बैटरी वाले संयंत्र जैसे टॉर्च, इमरजेंसी लाइट का ही प्रयोग करें.

– कई बार खलिहान में पूजा भी की जाती है. पूजा में उपयोग वाले अगरबत्ती, धूप पर तब तक नजर रखें जब तक वह पूरी तरह बुझ न जाए.

– घर के आसपास बिजली के तार में अगर शॉर्ट – सर्किट हो रहा है तो तुरंत बिजली विभाग को सूचित करें.

घटना होने पर इन नंबरों पर दें जानकारी

डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर :::: 9473191917

जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी ::: 9113130035

मोतीपुर फायर स्टेशन :::: 06223233133, 933445165, 9955640679

अग्निशमन कार्यालय ::: 101, 112, 06212247222

फायर मैन ::: 7485805840

फायर मैन :::: 7485805841

फायर मैन::: 7485805842

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel