मुजफ्फरपुर.
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस वर्ष की थीम स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्णा भविष्य मातृ एवं नवजात शिशु के स्वास्थ्य में सुधार पर केंद्रित रहेगा. जिसका मकसद स्वस्थ जीवन शैली अपने और स्वास्थ्य की गंभीरता को लेना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल लगभग 3 लाख महिलाएं गर्भावस्था या प्रसव के कारण अपनी जान गंवा देती हैं. इसके अलावा दो मिलियन से ज्यादा बच्चे अपने जीवन के पहले महीने में ही मर जाते हैं और लगभग दो मिलियन बच्चे मृत पैदा होते हैं. जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया कि अभियान शुरू किया जायेगा.इंसेफेलाइटिस के प्रोटोकॉल के अनुसार दवाओं की खरीदारी होगी
मुजफ्फरपुर.
इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अब दवा की खरीदारी करने में लगा है. इसके लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है. पीएचसी में दवा खरीद के लिए यूनिसेफ ने आवश्यक दवाओं की सूची सीएस को सौंपी दी है. इसमें इंसेफेलाइटिस के प्रोटोकॉल के अनुसार दवाओं की खरीदारी की जायेगी. यह दवा 20 अप्रैल से पहले खरीदारी की जानी है. इसके बाद इन दवाओं की खरीद कर पीएचसी को उपलब्ध करा देनी है. नोडल अधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि दस अप्रैल को इसे लेकर बैठक आयोजित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है