फोटो-माधव
दोस्त के साथ देर रात घूमने के लिए गया था साहू पोखरपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसाहू पोखर में इंटर के छात्र गौरव कुमार (19) ने देर रात छलांग लगा दी. इसके छह घंटे बाद उपलाता शव मिला है. वह मिठनपुरा थाना के चकबासू का रहनेवाला था. घटना के समय वह पोखर किनारे बैठकर दोस्तों से बातचीत कर रहा था. गौरव के पोखर में छलांग लगाने के बाद उसके दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन, अत्यधिक रात होने के कारण कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. घटना की जानकारी मोबाइल पर रात्रि करीब एक बजे गौरव के भाई निशांत को दी गयी. इसके बाद परिजन भागते हुए साहू पोखर पहुंचे. नगर थाने की पुलिस को भी मामला बताया गया. लेकिन, रात ज्यादा होने से एसडीआरएफ की टीम को पुलिस नहीं बुलवा पायी. शुक्रवार की अहले सुबह गौरव का शव पोखर में उपलाता हुआ मिला. इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. पुलिस पर परिजनों ने समय रहते पोखर में तलाशी अभियान नहीं चलाने का आरोप भी लगाया. नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.दो बार कॉल, पर किसी ने नहीं उठाया
मृतक के भाई निशांत ने बताया कि रात 10 बजे गौरव कुछ दोस्तों के कॉल करने पर घर से निकल कर साहू पोखर आया था. उसने 11 बजे के आसपास दो बार कॉल की. लेकिन, किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद रात करीब एक बजे उसके दोस्त ने ही कॉल कर बताया कि गौरव ने साहू पोखर में छलांग लगा दी है. इसके बाद वे लोग भागे- भागे पहुंचे. लेकिन, उसके भाई को खोजने में किसी ने मदद नहीं की.परिजनों के मुताबिक गौरव कुछ नहीं छुपाता था. वह कैसे पोखर में कूद कर सुसाइड कर लेगा. इसकी जांच होनी चाहिये.यूडी केस दर्ज होगा
एसडीपीओ नगर वन सीमा देवी ने बताया कि साहू पोखर से युवक का शव बरामद हुआ है. परिजन के बयान पर आगे की कार्रवाई होगी. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर वह स्वयं जाकर छानबीन किए हैं. मृतक छात्र ने खुद पोखर में छलांग लगायी थी. परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. हालांकि, पुलिस अभी तक सुसाइड करने की वजह नहीं तलाश सकी है. मृतक के मोबाइल की जांच के बाद ही कुछ कहा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है