22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन दारोगा समेत छह निलंबित, 17 पुलिसकर्मियों का रोका गया वेतन

Salary of 17 policemen was stopped

: एसएसपी सुशील कुमार ने की बड़ी कार्रवाई : निलंबित पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेजा संवाददाता, मुजफ्फरपुर ड्यूटी में लापरवाही बरतने, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने व पुलिसिंग में मनमानी करने वाले 23 पुलिसकर्मियों पर एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. यातायात थाने में तैनात दरोगा नंद विंद शर्मा, अहियापुर थाने के दरोगा सोनू कुमार गुप्ता, काजीमोहम्मदपुर थाने के दरोगा दिग्विजय कुमार सिंह, काजीमोहम्मदपुर थाने के सिपाही विवेक कुमार, रामपुर हरि थाने के चौकीदार मुन्ना कुमार व कटरा थाने के चौकीदार रौशन सदा को निलंबित किया गया है. उनको सामान्य जीवन भत्ता पर पुलिस लाइन भेजा गया है. वहीं, कांड के निष्पादन में रुचि नहीं लेने पर अहियापुर थाने के दारोगा धर्मेंद्र निषाद, अमर राज, मिथुन कुमार, अनुराधा कुमारी, दिलीप प्रसाद सिंह, गुंजन कुमारी, सोनू गुप्ता और जमादार अब्दुल रिजवान का वेतन (रोक) धारित किया गया है. छुट्टी पूरी होने के बावजूद ड्यूटी पर नहीं लौटने पर बोचहां थाने के दारोगा सरिता कुमारी, रामपुर हरि थाना के सीमा यादव, मनियारी थाना के असगर अली, अहियापुर थाना के पीटीसी सिपाही चंद्रदेव यादव, पारू थाना के पीटीसी सिपाही अमित कुमार पासवान, मनियारी थाना के महिला सिपाही रविना कुमारी, पुलिस लाइन के सिपाही मुरलीधर सिंह और कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर नगर डीएसपी वन के कार्यालय में तैनात महिला सिपाही नीलम कुमारी का वेतन रोका गया है. एसएसपी ने बताया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानेपन व गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel