मुजफ्फरपुर.
डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर से अनुपस्थित रहने वाले 39 अधिकारियों और कर्मियों पर गाज गिरी है. जिला पदाधिकारी ने उनकी लापरवाही व अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी 39 से स्पष्टीकरण मांगा है और दो दिनों के भीतर बीडीओ के माध्यम से जिला कल्याण कार्यालय को जवाब सौंपने का सख्त निर्देश दिया है. डीएम ने चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध प्रपत्र ””क”” गठित कर विभाग को सूचित किया जायेगा. इसके साथ ही, सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मियों का वेतन/मानदेय अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. यह कार्रवाई 14 मई को आयोजित शिविर से अनुपस्थित पाए जाने के बाद की गयी है, जिसमें शिविर के सफल संचालन के लिए इन अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती की गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है