सक्षमता-2 के विशिष्ट शिक्षकों का एचआरएमएस की प्रक्रिया भी शुरू नहीं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फपुर
एचआरएमएस पोर्टल पर डाटा ऑनबोर्डिंग नहीं होने से सक्षमता-1 के पांच सौ से अधिक विशिष्ट शिक्षकों काे वेतन नहीं मिला है. दूसरी ओर सक्षमता टू के विशिष्ट शिक्षकों की एचआरएमएस की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. विभाग के अनुसार शिक्षकों को सक्षमता आवेदन संख्या, राेल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, प्रान नंबर, पैन नंबर व आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करनी होगी.
सारा डाटा जमा होने के बाद इन सभी शिक्षकों का डेटा जिला शिक्षा विभाग की ओर से राज्य मुख्यालय को भेजा जायेगा. रिकॉर्ड के अनुसार सक्षमता-1 के 7,777 उत्तीर्ण शिक्षकों में से 7,564 शिक्षकों का तकनीकी योगदान हुआ. 7,218 शिक्षकों की आनबोर्डिंग हुई है. इसमें से 7105 शिक्षकों का जनवरी व फरवरी के वेतन का भुगतान हुआ है मार्च में यह संख्या घटकर 7043 हो गयी.7043 विशिष्ट शिक्षकों को मिला है वेतन
सक्षमता टू के विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया अब तक शुरू भी नहीं हो सकी है. डीपीओ स्थापना ने बताया कि प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 7043 विशिष्ट शिक्षकों को मार्च तक के वेतन का भुगतान कर दिया गया है. इसके बाद भी वैसे विशिष्ट शिक्षक जिनको वेतन नहीं मिला है, उन शिक्षकों के भुगतान को लेकर कार्रवाई चल रही है. ये ऐसे विशिष्ट हैं जिनका एचआरएमएस में डाटा ऑनबोर्डिंग नहीं हो सका है. उधर, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षकों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं. सक्षमता टू के विशिष्ट शिक्षकों के भुगतान को लेकर कदम नहीं उठाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है