23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: मुजफ्फरपुर में 22 केंद्रों पर लिपिक पद के लिए हुई परीक्षा, सिविल कोर्ट की निगरानी में छात्रों ने दिया एग्जाम

Sarkari Naukri: मुजफ्फरपुर में 22 केंद्रों पर लिपिक पद के लिए परीक्षा हुई. यह परीक्षा सिविल कोर्ट की निगरानी में छात्रों ने दिया.

Sarkari Naukri: मुजफ्फरपुर जिले में 22 केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में सिविल न्यायालयों में लिपिक के पद पर नियुक्ति को लेकर प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा हुई. सिविल कोर्ट की निगरानी में यह परीक्षा ली गयी. प्रश्नपत्र भी सिविल कोर्ट में ही स्ट्रांग रूम में रखा गया था. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से संध्या चार बजे तक चली. परीक्षा को लेकर 13,892 अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड प्राप्त हुआ था.

दो पालियों में संचालित की गयी परीक्षा

पहली पाली के लिए सुबह 8.30 से 9.30 तक और दूसरी पाली के लिए 12.30 से 1.30 तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कराया गया. इसके बाद पहुंचे कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो गये. कई अभ्यर्थियों ने बताया कि शहर में जाम के कारण समय से केंद्र तक नहीं पहुंच सके. केंद्र में प्रवेश से पूर्व कई स्तर पर जांच की गयी. इसको लेकर महिला व पुरुष पुलिसबल की तैनाती की गयी थी. केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी, न्यायिक अधिकारी की तैनाती की गयी थी.

सरकारी नौकरी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में आसान रहे प्रश्न

परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि दो घंटे की परीक्षा में 90 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर ओएमआर सीट पर देना था. इसमें भाषा के विषय हिंदी-अंग्रेजी के 20-20, गणित और रिजनिंग के 10-10, कंप्यूटर साइंस और जीएस के 15-15 प्रश्न पूछे गये थे. कंप्यूटर साइंस के कुछ प्रश्नों का स्तर मॉडरेट था. अन्य विषयों के प्रश्न आसान थे. अभ्यर्थी विशाल रंजन, सुकेश, प्रिया झा आदि ने बताया कि निगेटिव मार्किंग नहीं होने के कारण सभी प्रश्नों का उत्तर दे दिया. अधिकतर परीक्षार्थियों ने समय से पहले ही प्रश्नों को हल कर लिया.

Also Read: SSC MTS Result 2024: कल जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस का परिणाम, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel