मुजफ्फरपुर. नागरिक समाज और मिल्लत कमेटी के आह्वान पर वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ संयुक्त मंच के बैनर तले 26 अप्रैल को वक्फ बचाओ संविधान बचाओ मार्च आयोजित किया जाएगा. संयुक्त मंच के संयोजक आफताब आलम ने बताया कि यह मार्च मुजफ्फरपुर के नागरिक समाज द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में निकाला जा रहा है. समन्वयक मोहम्मद इश्तेयाक ने कहा कि यह मार्च सुबह नौ बजे जेल चौक से निकाला जायेगा जो विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचेगा. इसके बाद डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जायेगा. इस मार्च में विभिन्न धर्म के लोग शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है