मुजफ्फरपुर.
लंगट सिंह कॉलेज की प्राचार्या प्रो कनुप्रिया ने कॉलेज के साइंस ब्लॉक का दौरा किया. उन्होंने विभिन्न विज्ञान विभागों में उपलब्ध संसाधनों, प्रयोगशालाओं की स्थिति, उपकरणों की उपलब्धता व शैक्षणिक गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया.प्रो कनुप्रिया ने छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं, जैसे स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता व विभागीय लाइब्रेरी में पुस्तकों की मौजूदगी का भी जायजा लिया. उन्होंने जोर दिया कि अनुकूल सीखने का माहौल तभी बन सकता है, जब छात्रों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें. कहा कि यह दौरा नये सत्र 2025-29 की तैयारियों का अहम हिस्सा है. जिसकी कक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं.प्राचार्या ने विभागों को छात्रों के समग्र विकास के लिए उन्हें एनसीसी, एनएसएस, खेल व योग जैसी गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर प्रो टीके डे, प्रो सुनील मिश्रा, प्रो सुरेंद्र राय सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है