सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तापमान
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
शहर में रविवार को भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. दिन भर आसमान से आग बरसती रही, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे. बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा़ वहीं, न्यूनतम तापमान 25.डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम था. सुबह से ही सूरज अपने तेवर था और दोपहर होते ही चिलचिलाती धूप ने स्थिति को और विकट बना दिया़ हवा की गति भी काफी कम दो किमी प्रति घंटा रही और हवा पछिया होने के कारण गर्म हवा के थपेड़े लोगों को बेहाल करते रहे. वाष्पोत्सर्जन की दर 6.4 मिमी रही, जिससे बढ़ती गर्मी में नमी की कमी का अहसास हुआ. गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर आवागमन काफी कम रहा. शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है़ लोगों को धूप से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है