साहेबगंज. स्थानीय केशव चौक से देवरिया रोड स्थित गंडक प्रोजेक्ट कार्यालय के पास एसएच-74 पर स्कॉर्पियो ने दो बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग एवं पास में खड़ा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बाइक सवार मकड़ीटोला निवासी मो इम्तियाज (23), हलीमपुर निवासी दिनेश शर्मा (52), जगदीशपुर निवासी मोना बेगम (27) एवं अहियापुर निवासी अजय कुमार (40) शामिल है. सीएचसी में घायलों का इलाज किया गया. बताया गया कि देवरिया की ओर जा रही स्कॉर्पियो का टायर फट गया. इस कारण संतुलन बिगड़ने से स्कॉर्पियो सामने से आ रही दो बाइक से जा टकरायी. ग्रामीणों ने चालक समेत स्कॉर्पियो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में प्राथमिकी के लिए देर शाम तक आवेदन नहीं दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है