26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : शाहपुर मरीचा में स्कॉर्पियो पलटी, दंपती सहित आठ लोग घायल

Muzaffarpur : शाहपुर मरीचा में स्कॉर्पियो पलटी, दंपती सहित आठ लोग घायल

परिवार के सदस्यों के साथ किसी काम से शहर जा रहे थे सभी प्रतिनिधि, मनियारी महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर शाहपुर मरीचा स्थित नून नदी पुल के पास टी-प्वाइंट के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बिजली पोल से टकराकर पलट गयी़ घटना में वाहन में सवार दंपती सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और काफी मशक्कत कर घायलों को वाहन से बाहर निकाला और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. दंपती की स्थिति चिंताजनक है़ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया गया कि शाहपुर मरीचा पंचायत के वार्ड-11 निवासी दंपती मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अपने पिता समेत अन्य सदस्यों के साथ शहर में किसी कार्य से अपनी स्कॉर्पियो से निकले थे. नून नदी पुल पार करते ही उनकी गाड़ी में खराबी आ गयी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित 33 केवी के हाइटेंशन पोल से टकराकर पलट गयी. हादसे में सभी सदस्य चोटिल हो गये़ घटना के बाद अख्तियारपुर पड़ेया सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी, जिससे बलड़ा इस्माइल, बाघी, गोपालपुर, सोनबरसा एग्रीकल्चर फीडर से जुड़े 20 से अधिक गांवों के लोग भीषण गर्मी में परेशान रहे. इस दौरान कर्मियों ने मरम्मत कर करीब छह घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल करायी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel