संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही हनुमान मंदिर चौसीमा के समीप शनिवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मी मधुरेंद्र सिंह (61) को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वह मूल रूप से पारू थाना के ग्यासपुर के रहने वाले थे. वर्तमान में मधुरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ सदर थाना क्षेत्र के नंदपुरी में रहते थे. घटना के समय वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों स्कॉर्पियो व बाइक को जब्त कर लिया है. मृतक के पुत्र आशुतोष गौतम सिंह ने सदर थाने में स्कॉर्पियो मालिक और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मधुरेंद्र सिंह की मौत के बाद से परिजनों में चीख- पुकार मची हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है