-जिला बार एसोसिएशन का 9 को होना है चुनाव
-ऑडिटर के दो पद के लिए दो का ही नामांकनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर स्क्रूटनी हुई. इसमें विभिन्न पदों के लिए 106 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया है. विभिन्न पदों के लिए 108 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे. इसमें स्क्रूटनी के बाद उपाध्यक्ष पद का एक एवं कार्यकारिणी सदस्य का एक नामांकन पत्र रद्द घोषित कर दिया गया. एआरओ चंदन कुमार चंचल उर्फ राजेश कुमार ने बताया कि दो नामांकन पत्र रद्द किये गये हैं. 9 मई को चुनाव होगा. उसके अगले दिन वोट गिने जायेंगे. मतों की गिनती पूरा होते ही चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. 29 अप्रैल शाम चार बजे तक नाम वापस ले सकेंगे.किन-किन पदों के लिए होंगे चुनाव
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का एक पद, उपाध्यक्ष के तीन पद, महासचिव का एक पद, संयुक्त सचिव के तीन पद, सहायक सचिव के तीन पद, कोषाध्यक्ष का एक पद, ऑडिटर के दो पद, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद, कार्यकारिणी सदस्य के सात पद, पुस्तकालय समिति सदस्य के लिए तीन पद और निगरानी समिति सदस्य के तीन पदों पर चुनाव होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है