:: डीएम के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी पहुंचे मुसहरी आंचल
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे के लगभग मुशहरी अंचल कार्यालय जांच को पहुंचे. दो घंटे से अधिक समय तक अंचलाधिकारी कक्ष में बंद कमरे में जांच की. इस दौरान कक्ष में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला, आरओ करुण करण, ऑपरेटर मो अरमान थे. अनुमंडल अधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने सीओ और आरओ से पूछा कि जब जिलाधिकारी ने मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया है तो इसकी अवहेलना क्यों की जा रही है. काफी संख्या में दाखिल खारिज ,परिमार्जन प्लस के मामले लॉगिन पर लंबित है. परिमार्जन प्लस के आवेदन को बार-बार आवेदकों पर रिवर्ट किया जा रहा है. उसे अस्वीकृत किया जाना गलत है.
इसके अलावा अभियान बसेरा, भूमि नापी, छुटी हुई जमाबंदी का डिजिटाइजेशन, आंबेडकर समग्र अभियान आदि की भी समीक्षा की गयी. सभी का आंकड़ा कार्यपालक सहायक मो अरमान से सबका प्रिंट आउट निकलवाया गया. हालांकि एसडीओ पूर्वी के जांच को लेकर कार्रवाई की आशंका से हड़कंप मचा रहा. अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है