26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोकेशनल काेर्स में दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी

वोकेशनल काेर्स में दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी

पहली सूची में आवंटित कई विद्यार्थियों ने नहीं कराया दाखिला

दूसरी सूची में 348 विद्यार्थियों के नाम को किया गया आवंटित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए दूसरी मेधा सूची जारी की है. पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही संबंधित कॉलेजों व विभागों को भी सूची भेज दी है. कॉलेजों काे कहा है कि 20 जुलाई तक आवंटित विद्यार्थियों का नामांकन पूरा करते हुए विवि को इसकी रिपोर्ट भेज दें. इसके बाद जो सीटें रिक्त बच जायेंगी, उसपर ऑनस्पॉट राउंड में दाखिला लिया जायेगा. दूसरी सूची में नौ कोर्स के लिए 348 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. इसमें बायोटेक में सात, आइएफएएफ में पांच, बीबीए में 62, एमसीए में सात, पीजीडीसीए में 14, पीजीडीवाइएस में सात, बीलिस में 59, एमएससी फिश एंड फिसरीज में चार, बीसीए में 183 विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित हुआ है. चार-पांच कोर्स ऐसे थे जिनमें पहली सूची में ही काफी कम विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. उनके लिए दूसरी सूची जारी नहीं की गयी है.

ऑनस्पॉट नामांकन लिया जायेगा

सीसीडीसी डॉ मधु सिंह ने बताया कि दूसरी सूची जारी की गयी है. 20 जुलाई तक इस आधार पर कॉलेजों व संबंधित विभागों में नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद जो सीटें बचेंगी उसपर ऑनस्पॉट नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए भी छात्र-छात्राओं को विवि के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.

कॉलेजों में नामांकन नहीं कराया

बता दें कि वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए प्रथम सूची में जिन विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया गया था, उनमें से भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कॉलेजों में नामांकन नहीं कराया है. कुछ ने मनपसंद कॉलेज नहीं मिलने से, कुछ विद्यार्थियों को कॉलेज की ओर से वापस लौटाने के कारण यह स्थिति बनी है. अब विवि की ओर से दूसरी सूची में कॉलेज आवंटित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel