24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिस तिथि से प्रस्तावित थी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा, उसके बाद तक होगा नामांकन

स्नातक सत्र 2024-28 के द्वितीय सेमेस्टर की जिस तिथि से परीक्षा प्रस्तावित थी, उसके बाद तक इस सेमेस्टर के विद्यार्थियों का कॉलेजों में दाखिला लिया जाएगा.

कॉलेजों की लापरवाही के कारण द्वितीय सेमेस्टर में निर्धारित अवधि में नहीं हो सका नामांकन

29 मई से प्रस्तावित थी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा, अब 30 मई तक नामांकन की दी गई तिथि

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में स्नातक का सत्र पटरी से उतरना शुरू हो गया है. स्नातक सत्र 2024-28 के द्वितीय सेमेस्टर की जिस तिथि से परीक्षा प्रस्तावित थी, उसके बाद तक इस सेमेस्टर के विद्यार्थियों का कॉलेजों में दाखिला लिया जाएगा. ऐसे में परीक्षा व परिणाम पूर्व से प्रस्तावित तिथि तक नहीं आ पायेगा. दरअसल विवि ने द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन के लिए 20 मई तक का समय दिया था, लेकिन कॉलेजों की लापरवाही के कारण इस अवधि तक सभी विद्यार्थियों का नामांकन नहीं लिया जा सका. ऐसे में विवि ने अब 30 मई तक नामांकन की तिथि विस्तारित कर दी. जबकि इस सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा 29 मई से ली जानी थी. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो आलोक प्रताप सिंह की ओर से मंगलवार को प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है. कहा है कि 21 से 30 मई तक हर हाल में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित कराएं. इसके बाद आगे मौका नहीं मिलेगा. स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद से प्रत्येक छह महीने पर परीक्षा ली जानी है. पिछले वर्ष इस सत्र में नामांकन हुआ था. इसकी परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी किया गया है. इसकी परीक्षा विलंब होने से अगला सत्र भी विलंब हो सकता है.

31 तक भरा जायेगा बीलिस का परीक्षा फाॅर्म

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की ओर से बीलिस (बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस) कोर्स में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियाें के लिए परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि 31 मई तक विस्तारित की है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गयी है. बीलिस सत्र 2015-16 के द्वितीय सेमेस्टर व सत्र 2016-17 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel