मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 29 और 30 जुलाई को आरबीबीएम कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी. सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 और 2022-25 के द्वितीय वर्ष के प्रमाेटेड विद्यार्थियाें के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रायोगिक परीक्षा पहले ही ली जा चुकी है, लेकिन कुछ विद्यार्थी छूट गये थे. उनकी ओर से लगातार आवेदन दिया जा रहा था. इसके बाद विश्वविद्यालय ने छात्रों को अंतिम मौका दिया है. 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थियों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है