24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमरे के तापमान को खुद नियंत्रित कर रहा एसी, बाजार में बढ़ी डिमांड

Self regulating AC

अधिकतर ग्राहक एआइ तकनीक वाले एसी की कर रखे खरीदारी

रोज करीब 200 आधुनिक फीचर वाले एसी की हो रही बिक्री

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गर्मी बढ़ने के साथ शहर में आधुनिक तकनीक के एसी की डिमांड बढ़ गयी है. इस तरह की एसी में एआइ फीचर को शामिल किया गया है. अन्य एसी की अपेक्षा इसकी कीमत दस हजार तक का अंतर है. महंगा होने के बावजूद भी ग्राहक आधुनिक फीचर वाले एसी पसंद कर रहे हैं. ग्राहकों की मांग को देखते हुए शहर के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में इस इसकी डिमांड अधिक है. कई कंपनियों के एसी की अच्छी बिक्री हो रही है. इस तरह के एसी कमरे के तापमान, नमी के स्तर और उपयोगकर्ताओं की आदतों को समझकर स्वचालित रूप से अपनी कूलिंग क्षमता को समायोजित करते हैं. इससे बिजली की खपत कम होती है और बिल में बचत होती है. इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के विक्रेताओं का कहना है कि इस बार कई कंपनियों ने आधुनिक एसी लांच किया है, जिसकी मांग काफी हो रही है. लोग अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न मॉडल वाले एसी की खरीदारी कर रहे हैं.

स्मार्टफोन से संचालित हो रहा कमरे में लगा एसी

एआइ इनबिल्ड एसी में वॉयस कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सेल्फ-डायग्नोस्टिक जैसी सुविधायें शामिल हैं. स्मार्टफोन एप के माध्यम से कहीं से भी एसी को ऑपरेट किया जा सकता है. सेल्फ-डायग्नोस्टिक फीचर किसी भी संभावित खराबी का पता लगाकर उपयोगकर्ता को पहले ही सूचित कर देता है, जिससे समय पर मरम्मत की जा सकती है. विक्रेताओं की माने तो बाजार से रोज 150 से 200 एआइ फीचर वाले एसी की बिक्री हो रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद के विक्रेता प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आधुनिक फीचर और लंबी अवधि में होने वाली बिजली की बचत को ध्यान में रखते हुए ग्राहक इस तरह की एसी की खरीदारी कर रहे हैं. पारंपरिक एसी के बजाये इसकी बिक्री अधिक हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel