परीक्षा समाप्त होने के बाद मस्ती कर रहे थे जूनियर, सड़क से गुजरते सीनियर्स से दुर्व्यवहार
बाद में छात्रावास पहुंचे सीनियर, दोनों गुटों में जमकर मारपीट, अनुशासन समिति कर रही जांच
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी में बुधवार रात सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच भिड़ंत हो गयी. सड़क से गुजर रहे सीनियर छात्रों पर कमेंट करने व हूटिंग के कारण प्रथम वर्ष व फाइनल इयर के विद्यार्थी भिड़ गये. उस समय सीनियर छात्रों की संख्या कम थी. इस कारण वे वहां से चले गए. बाद में छात्रावास से अन्य साथियों काे लेकर छात्रावास एक (दामाेदर छात्रावास) पहुंचे. यहां प्रथम वर्ष के छात्र रहते हैं. छात्रों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर शिक्षक मौके पर पहुंचे और वहां से दोनों गुटों को समझाकर अलग कराया.
सीनियर छात्रों को उनके छात्रावास में भेजने के बाद जब शिक्षक वहां से निकले तो कुछ ही देर बाद फिर से बवाल होने लगा. जानकारी मिली कि सीनियर छात्रों के जाने के बाद जूनियर्स ने छत पर जाकर हूटिंग की और बोतल फेंका. इससे नाराज सीनियर छात्र फिर हॉस्टल पहुंच गये. हाॅस्टल के मुख्य द्वार को तोड़ने की कोशिश की और किसी तरह वे छात्रावास के भीतर दाखिल हो गये. भीतर सीनियर-जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन छात्र इस दौरान घायल हुए हैं. जूनियर छात्रों ने हॉस्टल की बिजली बंद कर दी. इस दौरान कुछ शिक्षक भीतर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने व दोनों गुटों में विवाद बढ़ता देख वे बाहर निकल गये. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और छात्रों से पूछताछ की.प्राचार्य कार्यालय पहुंचे जूनियर छात्र, की शिकायत
घटना के बाद से एमआइटी परिसर में तनाव का माहौल है. गुरुवार को कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा था. सुबह में दामोदर छात्रावास के छात्र प्राचार्य से मिलने पहुंचे. उन्होंने सीनियर छात्रों पर बदसलूकी करने व मारपीट करने का आरोप लगाया. छात्र प्रशासनिक भवन के सामने एकत्रित हो रहे थे. इस पर प्राचार्य ने उन्हें वापस छात्रावास भेजा. प्राचार्य, कुलसचिव समेत प्रशासनिक भवन के अधिकारी छात्रावास पहुंचे. छात्रों से बात की और उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. कॉलेज के पदाधिकारी काफी देर तक छात्रावास में रहे.अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई
प्राचार्य डॉ एमके झा ने कहा कि सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच रात में विवाद हुआ था. सूचना मिलने पर शिक्षक छात्रावास गये थे. उन्होंने छात्रों को समझाकर अलग कराया. पुलिस को भी सूचना दी गई थी. छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. अनुशासन समिति को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
——————–प्रथम वर्ष की परीक्षा समाप्त, खाली करना होगा हाॅस्टल
बीटेक प्रथम वर्ष की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो चुकी है. परीक्षा समाप्ति के बाद ही छात्र मस्ती के दौरान सीनियर छात्रों से उलझे हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन प्रथम वर्ष के छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए तैयारी कर रहा है. शीघ्र इन्हें छात्रावास खाली करना पड़ सकता है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के बाद नियमत: छात्रावास खाली करना होता है. नये सत्र में उन्हें दूसरा हॉस्टल आवंटित किया जाता है. इस विवाद को देखते हुए छात्रों को शीघ्र छात्रावास खाली करना होगा. सीनियर छात्रों की परीक्षा 28 तक होनी है. ऐसे में परिसर में माहौल नहीं बिगड़े इसपर छात्रावास खाली कराने पर विचार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है