प्रतिनिधि, कुढ़नी रजला शिव मंदिर पर सोमवार से पांच दिवसीय श्री शनिदेव व शनि शिला प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हुआ. यज्ञ के दूसरे दिन मंदिर परिसर से 551 कन्याओं ने हाथी-घोड़े और बैंड-बाजों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. सिर पर कलश लेकर कन्याएं आरिजपुर स्थित पोखर तट पर पहुंचीं और कलश में जलभोझी शिव मंदिर परिसर पहुंची. आचार्य पवन झा व मिथलेश झा ने कलश पूजन कराया. इसके साथ ही पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू हो गया. यज्ञ के मुख्य यजमान वसंत गिरी व धर्मेंद्र सिंह हैं. वहीं यज्ञ संयोजक दिनेश दास ने बताया कि 30 अप्रैल को शनिदेव व शनि शिला की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. एक मई को हनुमान आराधना के साथ यज्ञ का समापन होगा. यज्ञ को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है. यज्ञ को सफल बनाने में शिव कुमार पांडे, धर्मेंद्र सिंह, प्रेम किशोर झा, डॉ. बीडी झा, राजवल्लभ साह, पारसनाथ साह, राम शंकर सिंह, सचिन सिंह सहित तमाम रजला वासी जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है