सावन में कावंरियों की सेवा की तैयारी के लिये रविवार को शिव सेवा समिति ने रज्जू शाह लेन स्थित एक सदस्य के आवास पर बैठक की. मौके पर कुढ़नी के चंद्रहट्टी स्थित शंभु मार्केट में सावन के दौरान लगाये जाने वाले नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. समिति के संयोजक मुकेश कुमार पटेल ने बताया कि समिति द्वारा लगातार 16 वर्षों से निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया जाता रहा है और यह उनका 17वां वर्ष होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में शिव सेवा समिति की कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा. बैठक में मुकेश कुमार पटेल, अनिल झा, संजय कुमार, मुन्ना, अभिषेक चंद्रा, पंकज शाह, टुनटुन शर्मा, मनीष कुमार, राजीव कुमार, अजय पटेल, प्रेमचंद गुप्ता, विक्रम सर्राफ, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, पुष्कर शर्मा, दीपक पांडेय और अखिलेश कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है