फोटो-दीपक
मुजफ्फरपुर.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से 23 केंद्रों पर दो पालियों में पारा मेडिकल में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गयी. पहली पाली में इंटर व दूसरी पाली में मैट्रिक स्तर पर दाखिले को लेकर यह प्रवेश परीक्षा हुई. पूर्व में जानकारी देने के बाद भी अभ्यर्थी फुल शर्ट व जूता पहनकर केंद्रों पर पहुंच गये थे. ऐसे में अभ्यर्थियों की शर्ट का बाजू काटकर व जूता खुलवाकर उन्हें केंद्र में जाने दिया.कई अभ्यर्थियों को खाली पैर भीतर जाना पड़ा. बायोमेट्रिक सत्यापन व तीन स्तर पर फ्रिशकिंग के बाद अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया गया. पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1:15 तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से संध्या 4:15 तक चली. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी अभिषेक रंजन ने बताया कि प्रश्नों का स्तर मॉडरेट था. गणित के कुछ सवाल घुमावदार थे, लेकिन अन्य विषयों से तैयारी के अनुसार ही प्रश्न पूछे गये थे. पूजा ने बताया कि रसायनशास्त्र से कुछ प्रश्न कठिन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है