एनएच-28 स्थित रूपनपट्टी चौक पर हुई घटना, चालक फरार, खलासी गिरफ्तार 14 पहिया ट्रक पर टाइल्स लेकर समस्तीपुर की ओर जा रहा था चालक प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित रूपनपट्टी चौक पर सोमवार को टाइल्स लदे एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे बनीं दुकानों में घुस गया़ इस घटना में ट्रक से कुचल कर बाइक मिस्त्री की मौत हो गयी़ वहीं पांच दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी़ं हादसे के बाद चालक फरार हो गया और खलासी को पकड़ लिया गया़ घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी मची रही़ लोगों ने बताया कि ट्रक की चपेट मे आने से रंजीत शर्मा की पान दुकान, अजय कुमार की इलेक्ट्रिक दुकान, रंजीत महतो की मिठाई दुकान, दर्जी मो असलम की दुकान एवं विरेन्द्र ठाकुर की सैलून क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं ट्रक से कुचल कर बाइक मिस्त्री विशुनपुर बघनगरी निवासी राकेश कुमार (22) की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. वहीं लोगों ने खलासी को खदेड़ कर पकड़ लिया और पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंचे राजद नेता भोला ठाकुर, मुखिया पति बबलू मिश्रा, जिला पार्षद संगीत पासवान ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल, एसआइ शिवजतन कुमार, एसआइ राजेश कुमार, एसआइ शैलेश कुमार आदि ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर खलासी को हिरासत में ले लिया. पुलिस को देखते ही लोग आक्रोशित हो गये. लोग सड़क जाम करने पर उतारू हो गये. लेकिन थानाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. देर शाम तक ट्रक घटनास्थल पर लगा था. बताया गया कि 14 पहिया ट्रक पर टाइल्स लेकर चालक मुजफ्फरपुर की ओर से समस्तीपुर की ओर एनएच-28 से होकर जा रहा था. इसी दौरान चालक द्वारा संतुलन खोने से ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में घुस गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है