मुजफ्फरपुर.
विश्व जल दिवस के मौके पर शनिवार को एमआइटी में पोस्टर प्रजेंटेशन व एक्सपोर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. जिसमें विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को विश्व जल दिवस के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया. सहायक प्राध्यापक प्रो आशीष कुमार ने कहा कि किसी भी तरह के विकास के पहले प्लानिंग जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर प्राकृतिक संशाधन को क्षति पहुंच सकती है. सहायक प्राध्यापक डॉ विजय कुमार ने कहा कि संस्थान के विभिन्न जगहों पर रेन हार्वेस्टिंग बनाकर वाटर का उपयोग किया जा सकता है. डॉ आकाश प्रियदर्शी ने भविष्य में पानी की किल्लत नहीं हो इसके लिये वीडियेा प्रजेंटेशन से छात्रों को जानकारी दी. छात्रा प्रियदर्शिनी ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत किया. एमटेक के सौरभ कुमार ने जल प्रदूषण के माध्यम से दुनिया में हो रहे प्रभाव को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया. इस मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर के अध्यक्ष डॉ रामजी प्रसाद गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने पानी की समस्या पर चर्चा की. इस मौके पर डॉ आरपी गुप्ता, डॉ संजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है