Shravani Mela 2025: बिहार में श्रावणी मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए कई सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर जिले में खास तैयारियां किए जा रहे हैं. दरअसल, श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कांवरिया पथ को दुरूस्त किया जा रहा है. कांवरिया पथ पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. तो वहीं, साफ-सफाई पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि, हर साल इस मौके पर लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए इंतजाम भी पहले से ही दुरूस्त कर लिए जाते हैं.
मुजफ्फरपुर में बेहद खास तैयारी
मुजफ्फरपुर जिले की बात करें तो, कांवरिया मार्ग में कई जगहों पर अंधेरा रहता है. ऐसी स्थिती को देखते हुए कांवरिया मार्ग या बाबा गरीबनाथ मंदिर से जुड़ी अन्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो. व्यवस्थाओं पर निगरानी को लेकर जिम्मेवारी नगर आयुक्त को सौंपी गई है. इसके साथ ही अपर समाहर्ता के स्तर से भी रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेनरेटर या लाइट की व्यवस्था की जाएगी. गरीबनाथ मंदिर से लेकर कांवरिया मार्ग और जहां भी श्रद्धालुओं के लिए रुकने की व्यवस्था है, वहां पर साफ-सफाई का ध्यान दिया जा रहा है.
छह सदस्यीय कार्यकारिणी समिति गठित
जानकारी के मुताबिक, साफ-सफाई के लिए अलग-अलग जगहों पर टीम की तैनाती की जाएगी. ये टीम दिन-रात साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे. चूना-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी होगा. संबंधित इलाकों से जुड़े सार्वजनिक शौचालय को भी मेला से पहले दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही खबर यह भी है कि, बाबा गरीबनाथ मंदिर के आस-पास और मेला क्षेत्र के पास से जितने भी अतिक्रमण किए गए हैं, उन्हें हटाया जाएगा. इसके लिए भी प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन क्षेत्रों में दुकानदारों को भी खास आदेश दिए गए हैं. जैसे कि, दुकान सीमा से बाहर सामान नहीं रख सकेंगे. इसके साथ ही फुटपाथी दुकानदारों को भी सड़क पर दुकान लगाना प्रतिबंध होगा. जिले में डीएम की ओर से छह सदस्यीय कार्यकारिणी समिति गठित कर जिम्मेवारी सौंपी गई है.
Also Read: एक्शन में ED: रेलवे इंजीनियर व उसकी पत्नी की 7.47 करोड़ की संपत्ति जब्त