:: 13 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रक्सौल से सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर होते हुए देवघर तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. शिव भक्तों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके तहत गाड़ी 05545-05546 नंबर की यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से देवघर और देवघर से रक्सौल के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी. यह ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगी, और कुल 12 फेरे लगाएगी. गाड़ी 05545 रक्सौल-देवघर (रविवार, मंगलवार, शुक्रवार) तक चलेगी. वहीं गाड़ी 05546 देवघर-रक्सौल (रविवार, मंगलवार, शुक्रवार) तक चलेगी. इसमें स्लीपर क्लास के कुल 18 कोच होंगे. इस ट्रेन का प्रबंधन रक्सौल-बछवाड़ा-रक्सौल सेक्शन पर समस्तीपुर डिवीजन और बछवाड़ा-बरौनी-बछवाड़ा सेक्शन पर ईस्टर्न रेलवे द्वारा किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी और बख्तियारपुर में पानी की व्यवस्था की जाएगी. यह गाड़ी रक्सौल से सुबह 5.15 में खुल कर अन्य स्टेशनों को होते हुए 8.55 में मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है