सिविल कोर्ट परिसर स्थित पोखर के पास दो सौ से अधिक की संख्या में 4015 किलोमीटर दूर साइबेरिया से आए पक्षी पक्षियों की चह-चहाहट से पटा कचहरी परिसर, देखने के लिए आने-जाने वाले लोगों की जुटी भीड़ संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में मानसून की दस्तक के पूर्व साइबेरियन पक्षी ने सिविल कोर्ट परिसर स्थित पोखर के पास पेड़ों पर अपना आशियाना बनाया है. सिविल कोर्ट परिसर के पोखर के इर्द-गिर्द पेड़ों पर बीतें कई दिनों से इन पक्षियों को देखा जा रहा है. यह साइबेरियन पक्षी लोगों के बीच कौतुहल का केंद्र बने हुए हैं. सिविल कोर्ट परिसर में दिनभर आने जाने वाले लोग इसे देख रहे है. इन पक्षियों की चहचहाअत से एक अलग तरह का मजा देती है. बताया गया कि यह साइबेरियन पक्षी अधिक ठंड में 4015 किलोमीटर दूर साइबेरिया से उड़कर जिले में आता है. ज्यादातर साइबेरियन पक्षी पोखर के इर्द-गिर्द पारिस्थितिकी तंत्र में अपना कुछ दिनों तक गुजारा करती है. इसके बाद मौसम मनोनुकूल होने पर वापस साइबेरिया चला जाता है. इसका मुख्य भोजन घोंघा, मछली और केंचुआ होता है. यहां आए इन साइबेरियन पक्षी कई तरह के है.एक हल्का भूरा और दूसरा ऊजले रंग का है़ दिनभर सिविल कोर्ट परिसर में इनकी मौजूदगी आसानी से देखी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है