अखाड़ाघाट रोड में देर रात बजने लगा था सायरन
पुलिस टीम पहुंची तो सबकुछ पाया गया सामान्यसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
अखाड़ाघाट रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम में देर रात तीन बजे अचानक सायरन बजने लगा. मुंबई स्थित हेड ब्रांच से नगर थानेदार के मोबाइल पर इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद गश्ती टीम को एटीएम के पास भेजा गया. वहां किसी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली. आशंका है कि किसी व्यक्ति ने एटीएम से छेड़छाड़ की कोशिश की है. पुलिस घटना की जानकारी जुटाने के लिए एटीएम में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी.पहले हो चुकी हैं
वारदातें
पूर्व में कई एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश चुराने की वारदात हो चुकी है. बीते सप्ताह अहियापुर में भी अपराधियों ने एटीएम को काट कर कैश चोरी की कोशिश की थी.नगर थानेदार शरत कुमार ने अपने थाने के सभी पदाधिकारी को रात्रि गश्ती के दौरान एटीएम को चेकिंग करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है