24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरूराज में आग लगने से छह घर जले

बरूराज में आग लगने से छह घर जले

प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के कमालपुर बिथरौल गांव में रविवार को आग लगने से छह घर जल गये. घटना में नगदी 50 हजार रुपये समेत 10 लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. इसके बाद पीड़ित परिवारों में चीख-पुकार मच गयी. किसान रमेश ठाकुर ने बोरिंग से आग बुझाने का प्रयास किया़ परंतु सफलता नहीं मिली. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. बच्चे को बचाने में हसीना खातून झुलस गयी, जिसे परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया़ चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़ितों में नुमान खातून, शकीला खातून, कैमुदीन मियां, शबनम खातून, अब्दुल करीम, मो अशरफ शामिल है. मुखिया खुशबू आलम, सामाजिक कार्यकर्ता मो असफाक ने ईद पर्व को लेकर बेघर हुए परिवारों को ढांढ़स बंधाया और आर्थिक सहायता की़ वहीं घटनास्थल पर पहुंचे आरओ राघवेंद्र प्रताप सिंह और हल्का कर्मचारी निरंजन कुमार ने पीड़ितों के बीच तिरपाल वितरण किया. वहीं सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि फिलहाल पीड़ितों को तिरपाल दिया गया है. कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन पर सरकारी सहायता मुहैया कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel