(सीटीबी) को स्काई वॉक जंक्शन पर बने नये फुट ओवरब्रिज से जोड़ेगा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मालगोदाम चौक पर नवनिर्मित कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) को स्काई वॉक जंक्शन पर बने नये फुट ओवरब्रिज (एफओबी) से जोड़ने का काम मंगलवार से शुरू हो गया है. इस परियोजना के तहत पहले गार्डर की लॉन्चिंग सफलतापूर्वक की गयी. यह स्काईवॉक 3 मीटर चौड़ा होगा और सीटीबी से नये एफओबी को जोड़ने के लिए कुल दस गार्डरों को लॉन्च किया जाना है. इन विशाल गार्डरों को स्थापित करने के लिए एक विशेष क्रेन को कार्यस्थल पर लाया गया है. यह क्रेन न केवल स्काईवॉक के लिए बल्कि सर्कुलेटिंग एरिया में बने पिलरों पर भी इन सभी गार्डरों को चढ़ाएगा. इस जटिल प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए अनुभवी इंजीनियरों और श्रमिकों की टीम दिन-रात काम कर रही है, ताकि परियोजना को समय पर पूरा किया जा सके.
यात्रियों को आवाजाही में होगी सुविधा
एक बार चालू हो जाने पर, यह स्काईवॉक यात्रियों को सीटीबी से सीधे नये एफओबी तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगा. इससे वे प्लेटफॉर्म संख्या-1 से लेकर सभी प्लेटफॉर्मों पर आसानी से आवाजाही कर सकेंगे, जिससे यात्रियों को होने वाली असुविधा काफी हद तक कम हो जाएगी. वर्तमान में, यात्रियों को विभिन्न प्लेटफॉर्मों तक पहुंचने के लिए कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस नये स्काईवॉक के साथ उनकी यात्रा अधिक सुगम और आरामदायक हो जाएगी. इस परियोजना के पूरा होने से मुजफ्फरपुर जंक्शन को एक नया और आधुनिक रूप मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है