वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शाही लीची का सीजन चल रहा है. ऐसे में रेलवे की ओर से महानगरों में लीची भेजने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. सोनपुर मंडल के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, हावड़ा जैसे प्रमुख महानगरों के लिए कुल 28 ट्रेनों में वीपी के साथ एसएलआर के जरिए प्रतिदिन 105 से 110 टन लीची भेजने की पार्सल जगह उपलब्ध है. बताया गया है कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से प्रतिदिन औसतन 21.44 टन लीची का लदान विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है, लेकिन रेलवे के पास अभी भी भारी मात्रा में लीची भेजने की क्षमता उपलब्ध है.लीची को लेकर रेलवे की व्यवस्था
– मुजफ्फरपुर में डेडीकेटेड लीची पार्सल ऑफिस बनाया गया है– यूपीआइ पेमेंट की सुविधा
– पैकिंग और लोडिंग के लिए पर्याप्त जगह– पार्सल ठेला और गाड़ियों को विशेष परमिट
– लीची पार्सल को स्कैनिंग शुल्क में रियायत– लीची किसने और व्यापारियों के लिए हेल्प डेस्क
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है