फोटो माधव 43
::: एमडी विक्रम विरकर ने परियोजनाओं का लिया जायजा
::: सिकंदरपुर झील का सौंदर्यीकरण, सीवरेज नेटवर्क और स्टेडियम निर्माण पर जोर, गुणवत्ता और समय सीमा प्राथमिकता
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये जा रहे हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विक्रम विरकर ने बुधवार को शहर में चल रही विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का गहन निरीक्षण किया. उनका यह दौरा परियोजनाओं की जमीनी हकीकत जानने, कार्यों की गति का आकलन करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण रहा. विरकर ने सिकंदरपुर झील के मनोरम सौंदर्यीकरण परियोजना का अवलोकन किया, जो शहर के सौंदर्य को नया आयाम देगा. इसके साथ ही उन्होंने सीवरेज और भूमिगत जल निकासी विकास परियोजना की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एसटीपी को आईसीसीसी से जोड़ने के निर्देश दिये, जिससे इन महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं की प्रभावी निगरानी संभव हो सकेगी. उन्होंने डीआरसीसी, कलेक्ट्रेट कैंपस, ज्यूडिशियरी कॉलोनी, रामगढ़ चौक, किला चौक आदि जगहों पर हो रहे सीवरेज नेटवर्क विस्तार के कार्यों का जायजा लिया और इस सप्ताह से ही घरेलू कनेक्शन शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके अतिरिक्त, प्रबंध निदेशक ने शहर के युवाओं को खेलकूद के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान करने वाली बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम परियोजना का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए संवेदक को इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए प्रेरित किया. नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और गुणवत्ता तथा समयबद्धता सर्वोपरि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है