मुजफ्फरपुर.
अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो के कार्यालय के निकट बुधवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से चेन छीनने की कोशिश की. बताया जाता है कि सहबाजपुर निवासी वैदेही वल्लभ शरण उर्फ टुना शाही की भांजी अन्य महिलाओं के साथ देवता पूजन के लिए दुर्गा स्थान के लिए जा रही थी. इसी दौरान राघोपुर की ओर से तेजी से आये बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारा. लेकिन, जल्दबाजी में सोने की चेन अपराध कर्मी के हाथ में आ नहीं सका और टूटकर वहीं गिर गया. महिलाओं के शोर होने पर अपराधी तेजी से जीरोमाइल की तरफ भाग निकला. चेन छिनतई होने से बच जाने के कारण पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है