:: एबिलिटी इन्हांसमेंट के तहत पांच नये विषयाें को किया जा रहा है शामिल
:: पांच विषयों के लिए अलग-अलग कमेटी का किया गया है गठन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक कोर्स में सोशल सर्विस और एनजीओ की पढ़ाई करायी जाएगी. एबिलिटी इन्हांसमेंट (एईसी) के तहत पांच नये कोर्स को शामिल किया गया है. इसको लेकर कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है. एईसी-4 के तहत स्नातक में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), सोशल सर्विस, एनजीओ, स्पोर्ट्स और स्काउट एंड गाइड कोर्स की शुरुआत की जाएगी. एनएसएस काेर्स के लिए गठित कमेटी में डॉ अनुराधा पाठक, आरडीएस कॉलेज के डॉ सौरभ राज, विवि अर्थशास्त्र विभाग की डॉ अनिता कुमारी और आरडीएस कॉलेज के डॉ राजेश कुमार को शामिल किया गया है. सोशल सर्विस कोर्स के लिए गठित कमेटी में नीतीश्वर महाविद्यालय के डॉ आर्या प्रिय, विवि इतिहास विभाग के डॉ गौतम चंद्रा, विवि काॅमर्स विभाग के डॉ चौधरी साकेत कुमार और विवि हिंदी विभाग के डॉ सुशांत को शामिल किया गया है. एनजीओ के लिए गठित कमेटी में विवि रसायनशास्त्र विभाग के प्रो.राम कुमार, एलएस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के प्रो.आलोक कुमार, आरडीएस कॉलेज के डॉ रजनीकांत पांडेय और विवि भूगोल विभाग की डॉ शिरीन हयात को शामिल किया गया है. स्पोर्ट्स के लिए गठित कमेटी में विवि वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रो.रंजना कुमारी, विवि राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो.कांतेश कुमार, कॉमर्स विभाग के प्रो.विनोद बैठा, एलएस कॉलेज की डॉ साजिदा अंजुम को शामिल किया गया है. वहीं स्काउट एंड गाइड के लिए कमेटी में आरडीएस कॉलेज की अंग्रेजी विभाग की डॉ नीलिमा झा, विवि राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ अमर बहादुर शुक्ला, विवि गणित विभाग के डॉ जितेश पति त्रिपाठी और विवि गृहविज्ञान विभाग की डॉ विदिशा मिश्रा को शामिल किया गया है. कमेटी के सदस्यों को कहा गया है कि वे बैठक कर शीघ्र पाठ्यक्रम के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है