मुजफ्फरपुर.
अमगोला में बुजुर्ग मां ने बेटे व बहू पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. इस संबंध में काजी मोहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. कहा कि बेटा बहू की बातों में आकर उनके साथ दुर्व्यवहार करता है और मारपीट भी करता है. उन दोनों ने उन्हें घर से ही बेदखल कर दिया है. बेघर हुई बुजुर्ग न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं. थानेदार ने बताया कि उचित कानूनी कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है