मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दलित टोलों में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. अब इन टोलों में रहने वाले लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अप्रैल माह से इन टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया है. इन शिविरों में विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे-पेंशन योजना, राशन कार्ड योजना, आवास योजना, छात्रवृत्ति योजना आदि के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इसके अलावा, लोगों को इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही जीविका से जुड़ने वाली महिलाओं को भी अवसर मिलेगा. इनको जीविका समूह से जोड़ने के लिए भी कैंप में व्यवस्था होगी. मनरेगा जॉब कार्ड व आधार कार्ड बनवाने के लिए स्टॉल होगा.शिविरों का उद्देश्य
दलित टोलों में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना और योजनाओं के लिए आवेदन करने में मदद करना है. ये शिविर अप्रैल से शुरू होंगे. इन शिविरों में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी. योजनाओं के लिए आवेदन स्वीकार किए जायेंगे.लाभार्थी
इन शिविरों का लाभ जिले के सभी दलित टोलों में रहने वाले लोगों को मिलेगा.विशेष रूप से, गरीब और जरूरतमंद लोगों को इन शिविरों से लाभ होगा.बता दें कि बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बाहुल टोलाें में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण कराया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में एक ऐसे भवन का निर्माण करना, जहां सामाजिक कार्यों जैसे मुंडन, शादी, बारात व बैठक के साथ-साथ बौद्धिक, सांस्कृतिक व खेलकूद की गतिविधियों का विकास हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है