विभागीय निदेशक ने चेहरा पहचान प्रणाली को एक जुलाई से किया अनिवार्य सीडीपीओ ने बीडीओ को पत्र लिखा, इ-केवाइसी नहीं होने लाभुक होंगे वंचित प्रतिनिधि, गायघाट सीडीपीओ गोविन्द कुमार ने बीडीओ को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि हर पंचायत में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए विशेष कैंप लगवाया जाये, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े लाभार्थियों को निर्बाध रूप से पूरक पोषाहार प्राप्त हो सके. निदेशक आइसीडीएस ने चेहरा पहचान प्रणाली को एक जुलाई से अनिवार्य कर दिया है. आंगनबाड़ी से जुड़े लाभार्थियों में अधिकांश लाभार्थियों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से अपडेट नहीं है, जिससे उनका एफआरएस के तहत इ-केवाइसी नहीं हो पा रहा है. इ-केवाइसी नहीं होने की स्थिति में एफआरएस नहीं हो पायेगा, जिस कारण वे लाभार्थी टीएचआर से वंचित हो जायेंगे. इस कारण गर्भवती, धात्री महिला व तीन साल के छोटे बच्चों को पूरक पोषाहार नहीं मिलने से कुपोषण की समस्या हो सकती है. वर्तमान में मात्र प्रखंड मुख्यालय पर आधार अपडेट करने का एक ही काउंटर होने से आधार अपडेट लाभार्थियों का नहीं हो पा रहा है. सीडीपीओ गोविन्द कुमार ने बताया कि पंचायतवार आधार अपडेट का कैंप लग जाने से आंगनबाड़ी से जुड़े सभी लाभार्थी अपना मोबाइल अपडेट करा लेंगे. इस कारण उन्होंने बीडीओ से आग्रह किया है कि एक जुलाई से एफआरएस व इ-केवाइसी की अनिवार्यता को देखते हुए पंचायत स्तर पर आधार कार्ड अपडेट के लिए विशेष शिविर का आयोजन करवाया जाये, ताकि कोई भी लाभार्थी टीएचआर से वंचित नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है