वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन को लेकर नगर विकास विभाग द्वारा सभी नगर निकायों में स्वच्छता की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए 20 से 25 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन अभियान के पहले ही दिन शहर की मुख्य सड़कों के किनारे कचरा पसरा रहा, जिससे निर्देशों के पालन में लापरवाही साफ दिखाई दी. निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी कूड़ा डंपिंग प्वाइंट को साफ रखना है और कूड़ा उठने के बाद वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना है. इसके साथ ही कूड़े का उठाव समय से करना है. हालांकि, शहर की मुख्य सड़कों की तस्वीरें सफाई अभियान की हकीकत बयां कर रही हैं. छोटी सरैयागंज में भारत जलपान के सामने कूड़ा डंपिंग प्वाइंट की स्थिति बेहद खराब है. वहीं, पास ही नवयुवक समिति की दीवार के पास ग्रिल से बिजली के पोल ट्रांसफॉर्मर की घेराबंदी के बावजूद वहां गंदगी पसरी है. जवाहर लाल रोड पर भी जगह-जगह सड़क किनारे कई जगहों पर गंदगी फैली हुई है. साहू रोड चतुर्भुज राम मेमोरियल के सामने कूड़े के ढेर में आवारा पशु कचरे में खाना ढूंढ रहे हैं. इसी तरह पड़ाव पोखर, रमणा, अखाड़ाघाट रोड पेट्रोल पंप से आगे सड़क किनारे बिजली के पोल के पास कूड़ा पसरा है. यह तो शहर की मुख्य सड़कों का हाल है, जिससे शहर की गलियों में सफाई की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. जबकि विशेष अभियान में स्पष्ट निर्देश है कि क्षेत्र अंतर्गत जीवीपी को साफ करने, समय से कचरे का उठाव और ब्लीचिंग का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए. सड़क किनारे किसी भी सूरत में कचरा नहीं होना चाहिए. सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं की टीम को सफाई कर्मियों की टीम से जोड़ते हुए इस अभियान के तहत प्रतिदिन सफाई करवानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है