विश्वविद्यालय ने जारी किया कार्यक्रम, चार ग्रुप में बांटे गए विषय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा 27 मई से शुरू होकर 10 जून तक संचालित की जाएगी. इसकाे लेकर सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. 27 से 30 मई तक प्रतिष्ठा के विषयों की और इसके बाद 31 मई से 10 जून तक सहायक विषयों की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी कॉलेजों को जानकारी दे दी गयी है. दो पालियों में परीक्षा होगी. इसमें चार सत्रों के करीब 15 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि यह परीक्षा 16 मई से ही होनी थी, लेकिन कॉलेजों की ओर से परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय में जमा नहीं कराया गया था. इसको लेकर तिथि आगे बढ़ाई गयी थी. बता दें कि वार्षिक सिस्टम में स्नातक द्वितीय वर्ष की यह आखिरी परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है