21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News:स्पेशल टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा 16 से

बीआरएबीयू की ओर से स्पेशल टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया.

कार्यक्रम जारी

स्पेशल परीक्षा के लिए बने छह केंद्र

20 तक दो पालियों में होगी परीक्षा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की ओर से स्पेशल टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया. स्पेशल परीक्षा 16 मई से शुरू होगी. आनर्स विषयों की परीक्षा 20 मई तक दोनों पालियों में होगी. छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें जिले में दो केंद्र होंगे. इसके लिए डाॅ आरएमएलएस काॅलेज व नीतीश्वर महाविद्यालय में केंद्र होगा. वहीं वैशाली में जेएल काॅलेज को केंद्र बनाया गया है. सीतामढ़ी में उर्मिला सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री काॅलेज डुमरा भी सेंटर बनाया गया है. पूर्वी चंपारण के पीयूपी काॅलेज मोतिहारी व पश्चिम चंपारण में आरएलएसवाइ काॅलेज, बेतिया का चयन केंद्र के रूप में किया गया है. परीक्षा विभाग की ओर से केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गयी है. जिले के विद्यार्थियों के लिए उसी जिले में केंद्र बनाया गया है.

परीक्षा के लिए चार ग्रुप में विषयों को बांटा

पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक व दूसरी पाली 1 से 4 बजे तक होगी.परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, संगीत, अर्थशास्त्र, उर्दू, एलएसडब्ल्यू, बांग्ला व इलेक्ट्रानिक्स, ग्रुप बी में केमिस्ट्री, कामर्स, पीके एंड जे, पर्शियन, भौतिकी, होम साइंस व भूगोल, ग्रुप सी में इतिहास, भोजपुरी, जूलाॅजी, गणित, मैथिली, ग्रुप डी में समाजशास्त्र, एआइएच एंड सी, बाॅटनी, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र व हिंदी को शामिल किया गया है. दूसरी ओर सहायक विषयों की परीक्षा 21 से 29 मई तक होगी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि स्पेशल टीडीसी पार्ट टू परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel