24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधान सभा चुनाव : त्रुटि-मुक्त वोटर लिस्ट के लिए बीएलओ को विशेष ट्रेनिंग

Special training to BLOs

– एमआइटी में छह जिले के 32 विधानसभा के बीएलओ को दी जायेगी ट्रेनिंग

– जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है़ इसी क्रम में मंगलवार को मुजफ्फरपुर के एमआइटी में मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण समेत प्रमंडल के छह जिले के 32 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है. सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर के बीएलओ का प्रशिक्षण 8 मई को होगा. एडीएम राजस्व संजीव कुमार को प्रशिक्षण का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी को निर्देश दिये हैं. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देना है, ताकि वे त्रुटि-मुक्त मतदाता सूची तैयार कर सकें. इसके अतिरिक्त, उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अनुप्रयोगों में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो उनके कार्य में सहायक होंगे.

प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु:

बीएलओ को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराना, त्रुटि-मुक्त मतदाता सूची सुनिश्चित करना और आइटी अनुप्रयोगों में प्रशिक्षण देना

शामिल: बीएलओ, मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) और पुलिस अधिकारी

चुनाव प्रक्रिया को मजबूत बनाना, मतदाता सूची में गलतियों से बचना, कानून व्यवस्था बनाए रखना, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना

प्रशिक्षित बीएलओ भविष्य में विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे, जिससे राज्य स्तर पर बीएलओ नेटवर्क को मजबूती मिलेगी

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel