23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होटल सेंट्रल पार्क, सुभद्रा पैलेस व फ्लैट किया गया सील, आरोपियों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

speedy trial will be conducted

होटल सेंट्रल पार्क, सुभद्रा पैलेस व फ्लैट किया गया सील, आरोपियों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल : छोटी कल्याणी चौक पर एक फ्लैट से पकड़ा गया था देह व्यापार का नेटवर्क : नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में पांच थाने की पुलिस की कार्रवाई : मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होटल व फ्लैट हुआ सील, की गयी वीडियोग्राफी संवाददाता, मुजफ्फरपुर देह व्यापार का नेटवर्क का खुलासा होने के बाद नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शहर के अघोरिया बाजार स्थित होटल सेंट्रल पार्क, छाता बाजार के सुभद्रा पैलेस और छोटी कल्याणी स्थित फ्लैट को सील कर दिया. कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट अजय कुमार की मौजूदगी में नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार, सिकंदरपुर थानेदार रमण राज, महिला थानेदार अदिती कुमारी, बेला थानेदार रंजीत कुमार व काजीमोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश सिंह मौजूद थे. होटल सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी है. नगर थाने की पुलिस इस कांड में जेल भेजे गये देह व्यापार का नेटवर्क चलाने वाले दंपती दिलीप कुमार कुशवाहा, उसकी पत्नी किरण कुमारी, ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान, होटल सेंट्रल पार्क के मैनेजर अंकित उर्फ छोटू व होटल सुभद्रा पैलेस के मैनेजर पवन कुमार भंगेरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजी है. पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ वैज्ञानिक साक्ष्य मिले हैं. वहीं, इस गिरोह के चंगुल से मुक्त करायी गयी सरैया की महिला का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया है. नगर डीएसपी का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करके स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि देह व्यापार के मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पुलिस की छानबीन के दौरान जांच के घेरे में आये संबंधित होटलों को सील किया गया है. समाज में एक संदेश जाए कि ऐसे कुकृत्य में हम होटल को सील करेंगे. सभी होटल संचालकों व मकान मालिकों को स्पष्ट संदेश है. स्मैक, शराब व अन्य मादक पदार्थों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है. ऐसी गतिविधियां किसी भी होटल में हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. जो ही लोग अपना घर या लॉज किराया पर देते हैं, तो उसका प्रॉपर पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि आपके यहां कौन रह रहा है. अगर कोई अपराधी आपके घर या लॉज से पकड़ा जाता है, तो आपके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. होटल सेंट्रल पार्क और सुभद्रा होटल के मालिकों को भी हमने अभियुक्त बनाया है. उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. होटल सेंट्रल पार्क में पहले भी एक कॉल गर्ल की हत्या की गई थी. स्मैक का कांड भी दर्ज है. सरैया की महिला को बंधक बनाने पर नेटवर्क का हुआ था खुलासा जानकारी हो कि, बीते 10 जून से स्टेशन रोड से सरैया की एक महिला को ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान ने झांसा देकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. फिर, उसको छोटी कल्याणी चौक स्थित एक फ्लैट में ले जाकर बंधक बना दिया. पीड़ित महिला ने नगर थानेदार को कॉल करके बताया कि बंधक बना कर रखा गया है. वो वहां से निकलना चाहती है. जिसके बाद थानेदार के द्वारा उससे उसका लोकेशन पूछा गया. लड़की ने कहा कि वो कभी मुजफ्फरपुर आयी नहीं है. जिस कारण उसे लोकेशन का पता नहीं है. काफी मशक्कत के बाद लड़की को उक्त जगह की जानकारी मिली. इसके बाद थानेदार को वापस फोन कर बताई कि उसे छोटी कल्याणी के पास एक घर में बंधक बनाया गया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. काफी खोजबीन करने के बाद उक्त मकान का पता चला. इसके बाद पुलिस घर में छापेमारी की. घर में उस लड़की के अलावा तीन और लड़की को बंधक बना कर रखा गया था. पुलिस ने तीनों लड़की को बंधनमुक्त करवाया. साथ ही मौके से महिला किरण कुमारी को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान वहां से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद की गयी. देह व्यापार का नेटवर्क चलानेवाली महिला किरण कुमारी के निशानदेही पर उसके पति दिलीप कुमार कुशवाहा और सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम निवासी ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस इनके पास से मोबाइल जब्त की. जांच पड़ताल के दौरान मोबाइल से कई सुराग हाथ लगा. जिसके बाद अघोरिया बाजार चौक स्थित सेंट्रल पार्क होटल में छापेमारी कर होटल के मैनेजर अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही नगर थाना क्षेत्र के छाता बाजार स्थित होटल सुभद्रा में भी छापेमारी की गयी. इस दौरान भी होटल मैनेजर पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस के पूछताछ में किरण कुमारी ने बताया कि बीते कई सालों से वो अपने पति दिलीप और ऑटो चालक के साथ देह व्यापार का काम काम कर रही थी. स्टेशन व अन्य जगहों से लड़कियों को बहला फुसला कर लाती. उसके बाद उससे जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जाता था. उसका पति दिलीप हम पार्टी से मुशहरी प्रखंड का युवा अध्यक्ष है. इसके बाद हम पार्टी के युवा के जिलाध्यक्ष ने उसको पार्टी से निकाल दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel