:: दुष्कर्म व हत्या मामले में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा व मंत्री केदार गुप्ता पहुंचे पीड़िता के घर, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
प्रतिनिधि, मनियारी/कुढ़नी
प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद किशोरी की निर्मम हत्या मामले में किशोरी के घर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और कुढ़नी विधायक सह मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता पहुंचे. उनके काफिले में जिलाधिकारी सुब्रत सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल और प्रखंड प्रशासन के कर्मी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री और मंत्री ने पीड़िता की मां से बंद झोपड़ीनुमा घर के अंदर घटना की जानकारी ली. इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.पीड़िता के घर से निकलने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के माध्यम से पूरी तरह से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी बताया कि वे दूसरी घटना के पीड़ितों से भी मिलेंगे और उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी तहकीकात करेंगे. इस दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार अबोध, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा, भाजपा नेता विनोद दास, अभिषेक कुमार प्रिंस, ई.दीपक कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी मुरली, जदयू नेता सुमन सौरभ, दिलीप कुमार चुन्नू समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है