होनी है अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता
मैदान, उपकरण और इंडोर गेम के मांगा ब्योरावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
Muzaffarpur News अंगीभूत काॅलेजों से लेकर संबद्ध काॅलेज तक अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए दावेदारी करेंगे. इसके लिए बीआरएबीयू ने सभी कालेजों से प्रस्ताव मांगा है. विवि की ओर से काॅलेजों को फार्मेट जारी किया गया है. इसमें महाविद्यालयों में खेल के आयोजन को लेकर उपलब्ध सुविधा और आधारभूत संरचना की जानकारी देनी है. इसमें मैदान की उपलब्धता, उपकरण, इंडोर गेम के लिए व्यवस्था, आउटडोर गेम की व्यवस्था, पूर्व में किसी प्रतियोगिता की मेजबानी का विवरण समेत अन्य जानकारी देनी है. इस आधार पर काॅलेजों ने प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है.मुख्यालय स्तर पर करीब आधा दर्जन काॅलेज मेजबानी प्रस्ताव के लिए आवेदन करेंगे. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विवि को स्पोर्ट्स कैलेंडर तैयार करना है. इसमें विभिन्न खेलों यानी अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की आयोजन तिथि, आयोजन स्थल समेत अन्य जानकारी दी जाती है. स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से सभी काॅलेजों को पत्र भेजकर वहां उपस्थित आधारभूत संरचनाओं की जानकारी से लेकर पूर्व में विभिन्न खेलों की मेजबानी की जानकारी मांगी है. इस आधार पर काॅलेजों को भेजे मेजबानी के प्रस्ताव पर विवि निर्णय लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है